logo

विकास की पढ़ो कहानी ऐसा गांव जहाँ सड़क न पानी---


सूबे की सरकार सरकारी योजनाओं सहित ग्राम पंचायतों में विकास कार्यो के लिए करोड़ों रुपए भेजकर सुर्खियां बटोर रही है। लेकिन ग्राम पंचायत प्रतिनिधि की मनमानी के चलते गांव के रास्ते का निर्माण की बात तो दूर साफ सफाई भी नही कराई जा रही है। जिससे ग्रामीण ऐसे जनप्रतिनिधि को चुनने पर पछतावा करते हुए सरकारी धन के बंदर बांट होने की जांच कराए जाने की बात कह रहे हैं।
विकासखंड अमौली अंतर्गत ग्राम पंचायत सरहन बुजुर्ग के मजरा दुर्गा का डेरा के निवासियों तक विकास की किरण आजतक नहीं पहुंच पाई है। यहां के निवासी आज भी गांव की गलियों के लिए तरस रहे हैं। यही नहीं,गांव की सरकार द्वारा पंचवर्षीय योजनाओं के तहत सड़क, पानी, नाली जैसी मूलभूत सुविधाओं से भी ग्रामीण वंचित हैं। गांव के जगन्नाथ निषाद,रतीराम निषाद,छोटे निषाद,मेवा निषाद,शिवनारायण निषाद,आदि ने बताया कि मजरे की आबादी 200 है। जिसपर तीन हैंडपंप है । जिसमे एक हैंडपंप वर्षों से खराब पड़ा हुआ है। गांव की नाली अर्से से टूटी पड़ी है। जिससे खड़ंजा के ऊपर से पानी बहता रहता है। नालियों का गंदा पानी ठहरने से मच्छरों का पनपना होता है। कीचड़ की फैली गंदगी से उठती दुर्गंध व मच्छरों के प्रकोप से बीमारी फैलने की आशंकाओं से मजरे वासी सहमे हुए है। गांव की महिलाएं कीचड़ से निकलकर अपने पशुओं के लिए चारा पानी करती रहती हैं। जिसपर बसन्ती, कलावती,भगवनिया,गया दुलारी, मालती, फूलमती सहित कई महिलाएं गिरकर चुटहिल भी हुई है। जिनका निजी अस्पतालों में इलाज भी हुआ है।

हैंडपंप मरम्मत व साफ सफाई पर निधि का बंदरबांट--

ग्राम पंचायतों में विकास कार्यो के लिए आए निधि के पैसों पर सचिव की मिली भगत से प्रधानों की मनमानी सरकारी धन पर खुलेआम नजर आ रही है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में सरहन बुजुर्ग पर विकास के लिए आए 1367911 रु में ग्राम प्रधान के द्वारा साफ सफाई ,हैंडपंप मरम्मत,स्टेशनरी, मानदेय,सर्दी पर अलाव आदि पर 550000 रु का ब्यय दर्शाया गया है। वही बरमपुर गांव में इंटरलॉकिंग व सरहन में एनम सेंटर पर खर्च के नाम पर 818093 रु की बात ग्रामीणों के गले नही उतर रही है। दुर्गा का डेरा निवासी वाशिन्दों ने ग्राम प्रधान के कार्यो की जांच कराए जाने के लिए खण्ड विकास अधिकारी को शिकायती पत्र दिया है। उन्होंने बताया कि जांच के नामपर यदि हीलाहवाली की गई तो वह महिलाओं सहित डीएम के पास जा कर शिकायत करेंगे।

51
5755 views